झारखंड /देवघर
जिले में शुक्रवार को एसपी कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान शालिग्राम महतो की मौत मामले में एसपी अश्विनि कुमार सिन्हा ने सख्त कार्रवाई की है।एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह को निलंबित कर दिया है।
वही एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने होमगार्ड जवान की मौत पर खेद जताते हुए मृतक के परिजन से मिले।एसपी ने कहा कि मृतक शालिग्राम महतो पुलिस का हिस्सा है।वो पिछले 20 सालों से एसपी कार्यालय में कार्यरत था।इसलिए देवघर के पुलिस द्वारा एक दिन का अपना वेतन मृतक के परिवार को देने की घोषणा की।बता दे कि मृतक के परिजनों ने होमगार्ड के मौत का कारण पुलिस टार्चर बताया था।
Post Views: 174