किशनगंज :बहादुरगंज विधायक ने विद्यालय के नए भवन निर्माण का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

गुरुवार के दिन +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के सौजन्य से तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने किया शिलान्यास।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के सौजन्य से +2रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में बच्चों की पठन पाठन की समस्या को देखते हुए तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की है।जिसके तहत गुरुवार के दिन स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।शिलान्यास के उपरांत स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने +2 रसल उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण करने का कार्य किया।निरीक्षण के दौरान ही विधायक अंजार नईमी ने सभी वर्ग कक्षों,प्रयोगशाला कक्ष,कार्यालय,विद्यालय के अन्य सामग्रियों की बारी बारी से जांच की साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नौमान यजदानी के कार्यों की सराहना भी किये।वहीं विद्यालय में अध्यनरत छात्रों से मुखातिब होते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा अनमोल रत्न है।शिक्षा से ही समाज का तकदीर एवम तस्वीर बदलती है साथ ही साथ चौमुखी विकास की धारा को भी तेज करती है।शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है।






वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नौमान यजदानी ने विधायक अंजार नईमी के समक्ष विद्यालय संचालन के दौरान आने वाली परेशानियों एवम समस्याओं से अवगत करवाया एवम विधायक अंजार नईमी से मांग करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर के ठीक पीछे बहने वाली मरिया धार के कारण प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में विद्यालय परिसर की काफी जमीन नदी में समा जा रही है जिसके लिए जल्द से जल्द कटाववर्धक कार्य करवाया जाए एवम +2 एवम नव निर्मित भवनों का चार-दिवारी का कार्य करवाया जाए।मौके पर मुख्य रूप से नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलाश दास,उप मुख्य पार्षद मो सफरुल,पार्षद संजय भारती,पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम, मो बदरुल,सहायक शिक्षक आनंद कुमार,राजेश कुमार, सबी अख्तर,मो असलम अंसारी,मो नैयर आलम, साकिब अनवर,राजीब कुमार एवम विद्यालय में अध्ययनरत छात्र मौजूद रहे।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज विधायक ने विद्यालय के नए भवन निर्माण का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!