यूपी /सहारनपुर
थाना कोतवाली पुलिस ने अंतर राजीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है ।
इस बड़ी करवाई में थाना कोतवाली प्रभारी पंकज पंत एव क्राईम ब्रांच टीम प्रभारी जयवीर सिहं,अजब सिंह एव अजय प्रसाद गौड शामिल थे ।एसपी डॉ एस चिनप्पा ने बताया कि चोर गैंग के दस कुख्यात बदमाश जिनमें बृजपाल उर्फ पप्पू पुत्र रफल सिह, निवासी कस्बा सरसावा,अहसान अली पुत्र नसीम ,निवासी ग्राम बालेली थाना गागलहेडी,अजीम पुत्र ,जिन्दा हसन निवासी कमेला कालोनी, थाना मण्डी,इम्तियाज पुत्र हबीब अली ,निवासी मौहल्ला खादरवाला मुजफ्फरनगर,राकेश चौधरी पुत्र कटार सिहं, निवासी ग्राम ढकदेई थाना नकुड,रोहिताश पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम सलेमपुर थाना सरसावा,शमीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर, राकेश पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम रूपडी, थाना नागल,एजाज उर्फ दानिश पुत्र इरफान ,निवासी गागलहेडी एव बिजेन्द्र सिह पुत्र नकली सिह निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड को गिरफ्तार किया है ।
एसएसपी डॉ. एस. चिनप्पा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सात चोरी हुए ट्रक,फर्जी आर.सी. एव ट्रको के चैचिस नम्बर बदलने वाले उपकरण भी इनके पास से बरामद किए गए है । पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।