बिहार/भागलपुर
भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़िता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता की मां ने खैरा गांव के महबूब मंसूरी के खिलाफ शाहकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है ।
पीड़ित परिवार के मुताबिक पांच वर्षीय मासूम बच्ची संध्या 7 बजे अपने घर के पास खेल रही थी। तभी पड़ोसी महबूब मंसूरी ने उसके मुंह में कपड़ा बांधकर बगल की खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद बच्ची घर नहीं आने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की।
आरोपी को स्थानीय लोगो द्वारा रंगे हाथो दबोच लिया गया था । परंतु वो चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया ।
वहीं जख्मी अवस्था में बच्ची को शाहकुंड थाना लाया गया। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड भिजवाया। लेकिन बच्ची की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया। घटना से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है और सभी आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं ।