किशनगंज /संवादाता
मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
बैठक में सभी सड़क दुघर्टनाओं एवं उसमें मृत्यु होने की विस्तृत समीक्षा के क्रम में दुर्घटना के कारणों की पहचान करते हुए उसके निदान हेतु सभी सार्थक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
मालूम हो कि जिलाधिकारी के द्वारा यातायात नियमों को कड़ाई से अनुपालन,वाहनों पर स्पीड गवर्नर, ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग,प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध कार्रवाई तथा सभी सड़कों पर पर्याप्त संख्या में सायनेज लगवाने का निदेश दिया गया। साथ ही,अन्य सड़क के किनारे वृक्षों के निचले भाग को चूना से पोतवाने के साथ साथ रिफेलेक्टर भी लगवाने का निदेश दिया गया।सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ सामान्य रूप से अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाए जा रहे मेगा अभियान की समीक्षा कर इसकी सराहना करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है।
डीएम के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को अपने क्षेत्र अधीन क्षतिग्रस्त सड़कों का अविलम्ब मरम्मति करवाने का निदेश दिया गया।जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने पथ निर्माण,ग्रामीण कार्य, एनएचएआई के उपस्तिथ प्रतिनिधियों/अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्लैक स्पॉट निर्धारण,यातायात संकेतक चिन्ह लगवाना,ज़ेब्रा क्रॉसिंग निर्माण,तीखा मोड़ पर रिफ्लेक्टर, एनएच पर रुंबल स्ट्रिपिंग,टूटे रेलिंग की मरम्मती, सर्विस लेन की मरम्मती के संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई करे तथा इसकी सतत निगरानी की जाय। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा एनएच पर उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों को प्रारम्भ कर त्वरित गति पूर्ण कराने की बात कही गई।
सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा हेतु क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीम का गठन,सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में आवश्यक सुविधा बहाल करने समेत रोड एम्बुलेंस की सुविधा हेतु निर्देश स्वास्थ्य के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
डीएम ने सड़क पर पेट्रोलिंग लगातार करते रहने तथा सघन चेकिंग कराने का निदेश दिया। साथ ही, कोविड 19 सुरक्षा के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान को जारी रखने,पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट,मास्क के पेट्रोल नहीं देने का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।
चूंकि बिहार में शराबबंदी है,इसलिए ब्रीथ एनालाइजर के साथ शराब पीकर ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई ,सड़क सुरक्षा हेतु ओवरलोडिंग पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा शहर के परिवहन व्यवस्था के समुचित संचालन हेतु एसडीएम को सड़कों को चिन्हित कर वन वे सड़क करने का प्रस्ताव देने, सुबह 8 से रात्रि 8 बजे के बीच शहरी क्षेत्र में वाणिज्यिक व भारी वाहनों का प्रवेश निषेध हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी किशनगंज को शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉलेशन हेतु सड़क व स्थान चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी कुमार आशीष, ब्रजेश कुमार अपर समा हर्त्ता ,शाहनवाज अहमद नियाजी अनुमण्डल पदाधिकारी, रवींद्र नाथ गुप्ता डीटीओ, रंजीत कुमार डीपीआरओ,सुभाष गुप्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, ग्रामीण कार्य विभाग (आर0डब्लू0डी0), एनएच एआई के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।