बिहार : हथियारों का जखीरा बरामद,भोजपुर पुलिस ने बड़े हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ ,महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


17 देसी पिस्टल, 34 मैगजीन,1 टाटा नेक्सन कार,1 अपाची बाइक एवं 1ओपो का मोबाइल भी हुआ बरामद

तस्करों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ कर रही छापेमारी


आरा /समरेश सिंह 

भोजपुर पुलिस ने हथियारों कि तस्करी में शामिल एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है ।पुलिस को यह सफलता तब मिली जब हथियार तस्कर हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचा था ।एसपी हर किशोर राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह करवाई की गई है । श्री राय ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले खिर के रास्ते कमरिया गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर सहित हथियार का  जखीरा बरामद किया गया है।

वहीं पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही पर एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।साथ ही पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद को निर्देश दिया गया कि अन्य थाना की पुलिस की टीम गठित करते हुये छापामारी करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।इसके साथ ही इस गैंग में संलिप्त लोगों को निशानदेही करके उनलोगों को गिरफ्तार करें।जिसमे बाइक चेकिंग करने एक बड़ी उपलब्धि पुलिस को हासिल हुई।

जिसमें चेकिंग के दौरान बाइक से हथियार ले जाते हुए एक युवक को पकड़ा गया। श्री राय ने बताया कि जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 17 पिस्टल,34 मैगजीन बरामद हुआ।वहीं  अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी उसके मामा हरि उर्फ पुन्नू सिंह ने यह हत्यारों सप्लाई करने के लिए दिया था।जिसे वह नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमरिया गांव में डिलीवरी करने आया था।

जब अभियुक्त के मामा के घर छापामारी की गई तो वह टाटा नेक्सन कार छोड़कर फरार हो गए।वही दूसरी ओर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर एक महिला तस्कर को भी आज गिरफ्तार किया गया है। श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त  चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्रुवडीहा गांव निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र अनुज कुमार सिंह है एवं दूसरी गिरफ्तार महिला तस्कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी अनु देवी है।

श्री राय ने जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान 7.65 एमएम का 14 देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 9.एमएम का 3 देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 34 मैगजीन,1 टाटा नेक्सन कार,1अपाची बाइक एवं एक ओपो का मोबाइल शामिल है। छापेमारी टीम में पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंज भूषण,अजीमाबाद थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, एसआई सुबोध कुमार,एसआई गुरु प्रसाद सहित नारायणपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

बिहार : हथियारों का जखीरा बरामद,भोजपुर पुलिस ने बड़े हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ ,महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!