किशनगंज : जिला पदाधिकारी ने 8 आश्रितों को राहत राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्वाण दास

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अंतर्गत पीड़ित/आश्रित को नियमानुसार राहत राशि का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

पूर्व में दर्ज विभिन्न थाना कांडो/प्राथमिकी के आधार पर प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में कुल 8 पीड़ित/आश्रित को नियमानुसार सम्यक समीक्षा के उपरांत राहत राशि की स्वीकृत जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई। कुल ₹ 7,50,000 (सात लाख पचास हजार) रूपये की भुगतान लाभुकों के खाता के माध्यम से किया जाना है। यह राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज : जिला पदाधिकारी ने 8 आश्रितों को राहत राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया

error: Content is protected !!