किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय
ठाकुरगंज के जदयू विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानमण्डल,नौशाद आलम ने बुधवार के दिन पौआखाली ग्राम पंचायत स्थित फुलबाड़ी गांव से सटे बूढी कनकई नदी तट पर निर्माणाधीन पांच सौ मीटर बैम्बू पाइलिंग कार्य योजना का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्य योजना में कई अनियमितताओं को पकड़ा और कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं पर काफी नाराजगी व्यक्त की है।विधायक नौशाद ने अपने समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य स्थल का जायजा लेते हुए पानी के अंदर गाड़े गए कुछ एक बांस को बाहर निकलवाया, जिसमें उन्होंने पाया कि 13 फीट के स्थान पर 11 से 12 फीट बांस का हिस्सा ही पानी के अंदर गाड़ा गया है।
वहीं एक बांस से दूसरे बांस की दुरी में अंतर जहाँ डेढ़ फीट तक होनी चाहिए वहां दो-दो फीट की दुरी पर बांस को गाड़ा गया है। कार्य स्थल पर मजदूरों को छोड़ संवेदक और मुंशी भी नदारद दिखे।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कार्य योजना में बरती जा रही अनियमितता को वे कतई बर्दास्त नही करेंगे तथा जल निस्सरण विभाग को अवगत कराकर अनियमितता की ठोस जाँच कर समुचित कार्रवाई की मांग करेंगे।
विधायक नौशाद आलम ने इस दौरान कहा कि काफी मशक्कत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से इस महत्वकांक्षी योजना को पास कराने वे सफल हुए हैं ऐसे में इस कार्य को किसी भी कीमत पर अनियमितता की भेंट चढ़ने नही दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पौआखाली बाजार से सटा फुलबाड़ी गांव बूढी कनकई नदी के कटान की चपेट में है जहाँ के कई ग्रामीण अबतक अपनी सैकड़ो एकड़ बेशकीमती कृषि भूभाग को गंवा चुके हैं और तो और नदी कटान का खतरा भी धीरे धीरे गांव की ओर रुख किए हुए है ऐसे में पिछले कुछ एक वर्षों से पीड़ित ग्रामीण इस सम्बंध में आवेदन सौपकर क्षेत्रीय विधायक से सकारात्मक उम्मीद की आस लगाए बैठे थें
जिसके बाद से ही विधायक इस कार्य हेतु निरंतर प्रयास में लगे रहें और मुख्यमंत्री को लिखित रूप से कटाव की विभीषिका से अवगत कराकर अंततः योजना को स्वीकृत कराने में वे सफल हुए।उधर दूसरी ओर जाते जाते ग्रामीण हीरन देवनाथ ने डीलर द्वारा पिछले सात माह से किरोसिन तेल नही दिए जाने की शिकायत विधायक से की है तो वहीं मेहतर समाज के कुछ लोगों ने भी उनलोगों के खाते में प्रधानमंत्री गरीब पैकेज योजना के तहत तीन माह तक प्रति माह 500-500 रूपये की दर से जमा राशि का भुगतान नही होने की शिकायत करते हुए इस दिशा में उचित पहल करने का अनुरोध किया है ।
जिसपर विधायक नौशाद आलम ने शिकायतकर्ताओं से सूची लेकर आश्वस्त किया है कि हर हाल में आपके राशि का आपके खाते में भुगतान किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण नागेन्द्र देवनाथ, हीरण देवनाथ, मनोज साहा, चन्दन महतो,लक्ष्मी देवनाथ,राजू शर्मा,दीपक देवनाथ के अलावे समशूल हक,रियाज अहमद,शकील अख्तर सिक्का आदि समर्थक मौजूद थें।