कटिहार / रितेश रंजन
प्रवासी मजदुरो की मुक्कमल व्यवस्था नहीं हो पा रही है ,भटकते मजदूर कभी जाते है स्वस्थकर्मी के पास तो कभी प्रसाशन के पास ,नही हो पा रही है कवारेंटिन की व्यवस्था,गाँव वाले प्रवासी मजदुरो को नही दे रहे है गाँव मे एंट्री,मजदूर झेल रहे है दोहरी मार
बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों की जांच बताते चलें कि कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में भी लगातार प्रवासी मजदूरों का आवागमन जारी है कोई पैदल आ रहे हैं तो कोई ट्रक में भरकर हालांकि प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों को जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भेजा जा रहा है
बहुत सारे ऐसे भी लोग आए हैं जिनका किसी भी प्रकार का ना कोई जांच हो पाया है और ना ही उसे क्वॉरेंटाइन किया गया है ऐसे में महामारी का खतरा बना हुआ है जब कल बाहर से आए हुए कुछ प्रवासी से हमने दूर से ही बात करने की कोशिश की तो लोगों ने बताया कि कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में जांच कराने को लेकर एवं क्वॉरेंटाइन से संबंधित जानकारी लेने के लिए अमदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे है
लेकिन हम लोगों को बिना जांच किए एवं बिना क्वॉरेंटीन किए उन्हें वापस यह कहकर भेज दिया गया कि जहां जाना है चले जाओ अब ऐसे हालात में हम सब कहां जाएं
मजदूरों का कहना है कि गांव वाले भी गांव के अंदर प्रवेश करने नहीं देंगे इधर अमदाबाद प्रखंड में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रखंड के सभी पंचायतों में भय का माहौल बना हुआ है ।
अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है