उद्घाटन से पहले ही अतिक्रमण की भेंट चढ़ा धवेली पंचायत सरकार भवन, ग्रामीणों में नाराज़गी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

करोड़ों की लागत से बना भवन उपयोग से पहले ही बना अनाज भंडारण केंद्र

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन उद्घाटन से पहले ही अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। भवन के एक कमरे में मक्का भरा गया है और अन्य हिस्सों का भी निजी उपयोग होने लगा है।

इससे स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।बिहार सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर पारदर्शी प्रशासन और जनसुविधाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है।

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, भूमि, कृषि, मोशन फॉर्म, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं से जुड़े कार्य पंचायत सरकार भवन से संचालित होने थे।लेकिन धरातल पर स्थिति इसके ठीक विपरीत है।

भवन का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ और न ही पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, कनिष्ठ अभियंता जैसे कर्मियों की वहां कोई नियमित उपस्थिति है। फिलहाल पंचायत का सारा काम राजीव गांधी सेवा केंद्र से संचालित हो रहा है।


स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नवनिर्मित भवन का शीघ्र उद्घाटन कर इसे पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त किया जाए और सरकारी कार्य यहीं से सुचारू रूप से संचालित हो। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह भवन अपने उद्देश्य को खो देगा और जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

Leave a comment

उद्घाटन से पहले ही अतिक्रमण की भेंट चढ़ा धवेली पंचायत सरकार भवन, ग्रामीणों में नाराज़गी

error: Content is protected !!