किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के गमहरिया चुनामारी गांव में सोमवार को भीषण आगलगी की घटना हुई। इस हादसे में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया और दर्जनभर मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार शाम को मौके पर राजस्व कर्मचारी पहुंचे और मामले का निरीक्षण किया है।
घटना के अनुसार, गांव के एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। जिस घर में आग लगी, वहां मवेशी घर और जलावन घर एक ही स्थान पर बना हुआ था। इस कारण आग तेजी से फैली और दर्जनभर मवेशी आग की चपेट में आ गए। सभी मवेशी, मवेशी घर में ही बंधे हुए थे।
आगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
घटना के बाद सोमवार शाम को राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।