स्थानीय अभिभावकों ने डीईओ व डीएम से की हस्तक्षेप की मांग।
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत के दक्षिण टोला चिचौड़ा स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के कारण शिक्षा व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। वर्ष 2014 में स्थापित इस विद्यालय में वर्तमान में कुल 44 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से आज तक यहां बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
विद्यालय में बिजली न होने के कारण इन दिनों भीषण गर्मी में बच्चों को पढ़ाई में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान शिक्षक पांडव लाल हरिजन ने बताया कि बिजली की सुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया, विशेषकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता को बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। न बिजली के खंभे लगाए गए और न ही तार खींचे गए। विद्यालय में गर्मी के कारण कक्षाओं का संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। सहायक शिक्षक मोहम्मद मेराज आलम एवं नुसरत जहां ने बताया कि अत्यधिक गर्मी में बच्चे कक्षाओं में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
स्थिति ऐसी है कि कभी पेड़ की छांव तो कभी खुले मैदान में बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की जाती है, लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है। स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को पढ़ाई का अधिकार संविधान प्रदत्त है, लेकिन जब विद्यालय में न्यूनतम सुविधाएं भी न मिलें, तो यह अधिकार केवल नाम मात्र बनकर रह जाता है।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि वे स्वयं संज्ञान लेकर विद्यालय में शीघ्र बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और उन्हें गरिमामयी शैक्षणिक वातावरण मिल सके।