टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में वर्ग 1 से वर्ग 5 तक के बच्चों के लिए प्रधानाध्यापकों के बीच शुक्रवार को कॉपी वितरण की जा रही है। क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण शुरू हो गया है। इस क्रम में टेढ़ागाछ बीआरसी भवन परिसर में विद्यालय प्रधानाध्यापकों को छात्रों के लिए कॉपियां हस्तांतरित की जा रही हैं, जिसे वे अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच वितरित करेंगे।
कॉपी वितरण कार्य की निगरानी स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) शीला कुमारी द्वारा की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि यह पहल बिहार सरकार की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को मूलभूत शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। बीईओ ने बताया कि सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को छात्रों की नामांकन संख्या के अनुसार आवश्यक कॉपियां आवंटित की जा रही हैं, ताकि किसी भी बच्चे को आवश्यक सामग्री से वंचित न रहना पड़े। इस दौरान बीआरसी परिसर में कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
वे अपने-अपने विद्यालयों के नामांकन के अनुसार निर्धारित कॉपी पैकेज प्राप्त कर रहे हैं। बीईओ शीला कुमारी ने सभी प्रधानाध्यापकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि समय पर कॉपी वितरण प्रत्येक योग्य छात्र-छात्रा तक पहुंचे और इसकी अद्यतन जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड की जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों के कई प्रधानाध्यापकों ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कुछ कम होगा और छात्र समय पर पढ़ाई में जुट सकेंगे। शिक्षा विभाग की यह पहल न केवल बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा रही है, बल्कि प्राथमिक शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी सिद्ध हो रही है।