रोहतास जिला के काराकाट के जोरावरपुर से पुलिस ने जन सुराज पार्टी का बड़ा स्टीकर लगा हुआ एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद किया है। इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि काराकाट के जोरावरपुर में एक ट्रक तथा बोलेरो में टक्कर हो गई थी। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बोलेरो सवार गाड़ी छोड़कर गायब था।
बोलेरो की जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर 185 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। वही बोलोरो गाड़ी के पीछे पूरे सीसा पर प्रशांत किशोर की तस्वीर एवं जन सुराज का पोस्टर लगा हुआ पाया गया। जन सुराज का पोस्टर लगे गाड़ी से शराब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि “बंटी-बबली” नामक शराब का 175 टेट्रा पैकेट तथा एक अन्य ब्रांड का 10 पैकेट शराब बरामद हुआ है। जनसुराज पार्टी के सूत्रधार बिहार में बदलाव की बात करते है लेकिन उनका पोस्टर लगे वाहन से शराब बरामद होने के बाद एक बार फिर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है ।हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि वाहन किसके नाम से निबंधित था ।पुलिस पूरे मामले के तहकीकात में जुट गई है।