एक्सक्लूसिव ! चीनी पत्रकार का बड़ा खुलासा । लैब में बना कोरोना वायरस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश / राजेश दुबे

चीन के 80 लाख मोबाइल यूजर गायब

वुहान लैब में बना corona वायरस चीनी पत्रकार का दावा

चीनी पत्रकार और ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलसा करते हुए बताया कि वुहान में रात के अंधेरे में शव को दफनाया गया ।

दुनिया को चीन से सवाल पूछते रहना चाहिए और दबाव बनाना चाहिए साथ ही कहा कि who और चाइना दोनों ने मिल कर बातो को छुपाया है । उन्होंने who पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चीन के हा में हा मिलाने का काम who ने किया है । साथ ही कहा who ने चीन की तारीफ कर दुनिया को गुमराह किया है ।

जेंग ने कहा कि who भी चीन के जितना ही गुनहगार है । Who के अधिकारी चीन में corona के हॉट स्पॉट पर गए ही नहीं । वुहान में अधिकांश लोग घरों में नहीं है और अपार्टमेंट खाली पड़े है । जेंग ने चीन के खिलाफ अंतर राष्ट्रीय जांच की मांग की है और कहा कि who पर भरोसा नहीं किया जा सकता । जेंग ने दावा किया कि वायरस लैब में बनाया गया है और कहा कि हालाकि अभी इस बात के सबूत नहीं है बड़ी संभावना है कि इसे लैब में ही तैयार किया गया है।

जेंग ने जानकारी देते हुए कहा चीन में corona से जुड़े सबूतों को नष्ट किया जा रहा है और who चीन की राजनैतिक पार्टी के रूप में काम कर रही है । जेंग ने कहा चीन के 80 लाख मोबाइल यूजर गायब है ।चीन के प्रोपेगेंडा को रोकना बहुत जरूरी है ।

जेंग ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सिंजियांग में 10 हजार लोग अभी भी क्वार्णटीन है ।लाखो लोग संक्रमित हुए है ।जेंग ने सवाल उठाते हुए कहा कि चीन की आबादी अमरीका से अधिक है फिर वहा संक्रमण कम क्यो है इसकी जांच होनी चाहिए ।जेंग के इस खुलासे के बाद समझा जा सकता है कि चीन और who ने मिल कर पूरी दुनिया को किस गंभीर संकट में डालने का काम किया है ।मालूम हो कि जेनिफर जेंग मानवाधिकार कार्यकर्ता है उनका जन्म चीन में हुआ है । लेकिन अभी वो न्यूयार्क में रहती है ।

[the_ad id="71031"]

एक्सक्लूसिव ! चीनी पत्रकार का बड़ा खुलासा । लैब में बना कोरोना वायरस

error: Content is protected !!