नाबालिग लड़की को भगा ले गया सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर, टेढ़ागाछ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ (किशनगंज)

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिग लड़की को विगत 3 जून को आरसीडी निर्माणाधीन सड़क में कार्यरत मजदूर संजीव कुमार मेहता (पिता: लक्ष्मण मेहता, निवासी: हसनपुर, थाना: रानीगंज, जिला: अररिया) बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के बाद संवेदक के मुंशी द्वारा आरोपी को किसी बहाने से कार्यस्थल पर बुलाया गया।

जब उससे लड़की के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लड़की इस समय राजस्थान (जयपुर) में है।इस संबंध में सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लिखित आवेदन थाना में दिया। सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

ग्रामीणों की मदद से आरोपी संजीव मेहता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है एवं आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

नाबालिग लड़की को भगा ले गया सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर, टेढ़ागाछ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!