फुलबड़िया बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने वाला

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भोरहा पंचायत का फुलबड़िया बाजार सरकार को टैक्स देने के मामले में पहले स्थान पर है, लेकिन अफसोसजनक बात यह है कि यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम ने बताया कि हल्की बारिश होते ही पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है।

कॉलेज चौक से फुलबड़िया बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढों और नाली के गंदे पानी से लबालब रहती है, जिससे राहगीरों और ग्राहकों को भारी परेशानी होती है। इतना ही नहीं, इस बाजार में पड़ोसी देश नेपाल से भी ग्राहक आते हैं, बावजूद इसके यहां शौचालय और पेयजल जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।


श्री इस्माइल आलम ने बताया कि हल्की बारिश में ही बाजार के मोहल्लों की गलियां जलजमाव से भर जाती हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तक नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं।

पंसस इस्माइल आलम ने जिला पदाधिकारी से इस दिशा में अविलंब संज्ञान लेते हुए फुलबड़िया बाजार में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने, मुख्य सड़क की मरम्मत एवं नाला निर्माण कराने की मांग की है।


इस मोके पर विक्की कुमार सिंह, शिवम पाठक, विशाल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार साह, बजरंग पैकड़ा, अभिराज शाह, बृजमोहन जैन, अविनाश कुमार शाह, आजाद आलम, अनीता देवी, अंजली देवी, सुषमा देवी, ललिता देवी समेत दर्जनों स्थानीय नागरिकों ने भी बाजार की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए शीघ्र सुधार की मांग की।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

फुलबड़िया बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित,ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!