महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र के मोतीबाग की रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर 24 मई को महिला थाने में आरोपी पति व ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्णिया जिले के बेलगच्छी निवासी अमरजीत कुमार के साथ उसका दो साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवार शादी के लिए सहमत नहीं थे।

लेकिन अमरजीत ने शादी का वादा कर नेहा को किशनगंज से अपने घर ले गया। वहां काली मंदिर में शादी के बाद अमरजीत ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता नेहा का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसकी सास पंचम देवी ,ससुर जगन्नाथ सोनी और पति ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया।

इसके बाद अमरजीत उसे लुधियाना ले गया, जहां एक महीने तक रखने के बाद उसने नेहा को वापस ससुराल लाया गया।तब भी दहेज के लिए प्रताड़ना जारी रही। 28 अप्रैल 2025 की रात आरोपी पति अमरजीत ने नेहा को मारपीट कर उसके मायके में छोड़ दिया और 10 लाख रुपये दहेज की मांग की।
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।केस का अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!