हाटगांव पंचायत में तीन वर्षों से मानदेय से वंचित पंप संचालक, धरना की चेतावनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के पंप संचालकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। तीन वर्षों से मानदेय नहीं मिलने के कारण संचालकों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति असंतोष जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बकरीद पर्व से पूर्व भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

संचालकों का कहना है कि नियमित सेवा देने के बावजूद उन्हें पिछले तीन वर्षों से कोई मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनका आर्थिक व पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने यह भी चेताया कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, हाटगांव पंचायत के पंप संचालकों में अकमल यजदानी, मुश्फिक आलम,नाजिम अख्तर, कमरूज्जमा,हफिज आलम, असहबुद्दीन,हफीजुद्दीन,पौलुस टुडु,जफर आलम, भगवान दास, अलीमुद्दीन,अमीनुद्दीन सहित दर्जनों पंप संचालक संबंधित ठेकेदार एवं विभाग पर अपनी करी प्रतिक्रिया दी है, यदि समय रहते पंप संचालकों का भुगतान नहीं होता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

साथ ही पंप संचालक पंप रूम में ताला जड़ देंगे और इस मुद्दे को लेकर जिला पदाधिकारी एवं संबंधित मंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। पंप संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके लंबित मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

हाटगांव पंचायत में तीन वर्षों से मानदेय से वंचित पंप संचालक, धरना की चेतावनी

error: Content is protected !!