किशनगंज:मारपीट मामले में आधा दर्जन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

जानलेवा हमला कर मारपीट करने के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों का मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा है।घटना बीते शुक्रवार की है। पीड़ित बैसा जुरैल निवासी मो काबुल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज किया है कि गांव के ही आधे दर्जन से अधिक लोगों ने उनकी गर्भवती भतीजी के साथ मारपीट की।

वहीँ गर्भपात की नियत से पेट में मारा, कपड़ा फाड़कर बेपर्दा कर दिया। विरोध करने पर उनके पुत्र एहसान पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर पत्नी के साथ जब वहां पहुंचा तो सभी आरोपी दोनों को मार रहा था। इस बीच अन्य ग्रामीणों को आता देख सभी भाग निकले।जहां आनन फानन में घायलों को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति के तहत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेजा है।

वहीँ घटना की शिकायत करते हुए पीड़ित मो काबुल ने कहा है कि बैसा जुरैल निवासी अकमल, दिलबर, कलीमुद्दीन, राजा, नौशाद, शमशाद, गुल मोहम्मद, सलमुद्दीन, इलियास आलम, झींगाकाटा निवासी इस्माइल एवं उबेद तथा गुणा चौरासी निवासी शाहनवाज सभी मेरी भतीजी को जबरन ले जा रहा था जिसका उनके पुत्र एहशान रेजा द्वारा विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

मामला इतना बढ़ गया की सभी अभियुक्तों ने मेरे पुत्र एहशान तथा भतीजी रोजी प्रवीन को मार कर जख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए घटना में शामिल अकमल, दिलबर, राजा, नौशाद तथा शमशाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:मारपीट मामले में आधा दर्जन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

error: Content is protected !!