किशनगंज:तेज आंधी में गिरा घर,पत्नी की मौत पति घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बीती रात क्षेत्र में आई जोरदार आंधी ने घर में सो रही महिला की जान ले ली है तथा एक पुरुष घायल हो गया है। वहीँ तेज आंधी के दौरान ही घर के समीप लगा बिजली का खंभा घर के बगल में गिर गया जिसमें लगा तार घर के ऊपर गिर गया और घर भरभरा कर गिर गया। जिसमें सो रही पत्नी की जहां मौत हो गई वही पति घायल हो गया है जिसका ईलाज जारी है।

घटना की सूचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। घटना थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत के डाबर वार्ड नम्बर 13 का है।

जहां सोमवार की रात आई आंधी के दौरान बिजली का तार घर के ऊपर गिर गया जिसमें सो रहे दंपत्ति तेज लाल हरिजन तथा उसकी पत्नी मोहरमी देवी (55) घर के अंदर दब गया। घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने घायल महिला को अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दी।वहीँ घटना में घायल पति तेज लाल हरिजन का इलाज बदस्तूर ज़ारी है।

किशनगंज:तेज आंधी में गिरा घर,पत्नी की मौत पति घायल

error: Content is protected !!