तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान,कई घरों के छप्पर उड़े, मक्का फसल बर्बाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी के साथ मेघ गर्जन और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। अचानक आई इस तूफानी आंधी के कारण क्षेत्र के दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए और कई पेड़ भी उखड़ गए। इस प्राकृतिक आपदा से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी किसानों की मक्का की फसल भी बर्बाद हो गई।

कई जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे आवागमन में भी कठिनाई हुई। प्रखंड मुख्यालय स्थित टेढ़ागाछ से फुलबड़िया जाने वाली मुख्य सड़क पर भी आंधी का असर देखने को मिला। इस मार्ग पर स्थित अली राजा की दुकान का शेड पूरी तरह से तेज आंधी में उड़ गया, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और सहायता पहुंचाने की मांग की है। आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए तात्कालिक सहायता और क्षतिपूर्ति की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

[the_ad id="71031"]

तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान,कई घरों के छप्पर उड़े, मक्का फसल बर्बाद

error: Content is protected !!