किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां गांव में एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 14 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना सोमवार, 19 मई को दोपहर कि है ।पीड़िता मां और पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव के ही 14 वर्षीय किशोर बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के मकई के खेत में ले गया।
वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। बच्ची खून से लथपथ और रोते हुए घर पहुंची। उसने परिवार को घटना से अवगत करवाया ।
परिजन तुरंत बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोचाधामन ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल, किशनगंज रेफर कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में पिता ने घटना का पूरा विवरण दिया है और मेडिकल रिपोर्ट की प्रति भी सौंपी।
कोचाधामन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना में मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश है।
लोग प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। महीला थानाध्यक्ष सुनता कुमारी ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी