टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत स्थित फुलबारी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने गुड्डू आलम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान गृहस्वामी घर में नहीं थे।
पीड़ित गृहस्वामी फुलबारी गांव निवासी निजामुद्दीन के पुत्र वफा आलम उर्फ गुड्डू ने बताया
कि वे अपने पूरा परिवार के साथ पूर्णिया में रहता है। जिस कारण घर में कोई नहीं रहता था। सोमवार को उनको पड़ोसियों से खबर मिली कि उनके घर में चोरी हो गयी है। उन्होंने बताया खबर मिलते ही मैं पूर्णिया से निकल गया जब घर पहुंचा तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और चोरों ने अलमारी को उठाकर खेत में ले गया और वहां उसका ताला तोड़कर सारा सामान खाली कर ले गया।
उन्होंने बताया अलमारी में तीन भरी सोना, एक लाख साठ हजार रुपये तथा अन्य कीमती सामान था। इसके साथ जमीन का कागजात एवं सर्टिफिकेट भी नहीं छोड़ा साथ ही उन्होंने बताया कि चोरी की यह घटना थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है।
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष इजहार आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुड्डू नमक व्यक्ति के घर चोरी होने की जानकारी मिली है, लेकिन अभीतक गुड्डू आलम द्वारा चोरी की घटना का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है।