बदमाशों ने आम व्यवसायी से रुपया लूटने का किया प्रयास,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रुपयों का बैग छीनने के दौरान पीड़ित व्यवसाई ने बैग को ओवर ब्रिज से नीचे फेंका

किशनगंज/प्रतिनिधि

डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने सोमवार को आम व्यवसायी से 1 लाख 46 हजार रुपए छीनने का प्रयास किया।आम व्यवसायी ई रिक्शा पर सवार थे।व्यवसायी तीन थे।तीनों एक साथ ई रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे।तभी बाइक सवार पांच – छह बदमाश ई – रिक्शा के पास अचानक आ गए।तभी ई -रिक्शा पर सवार एक व्यवसायी बंगाल के बेलडांगा मुर्शिदाबाद निवासी रज्जब के हाथ से रुपए का बिग छीनने लगा।

बैग में 1 लाख 46 हजार रुपए थे।तभी पीड़ित व्यवसायी ने रूपए का बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया।तभी रुपए का बैग एक युवक लेकर फरार हो गया।इस दौरान पीड़ित व्यवसायी रज्जब को हल्की चोट भी लगी।जिससे वे घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।वहीं व्यवसायी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही तकनीकी सेल के इरफान वहां पहुंच गए और पुलिस के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया गया।

लोगों बदमाश का गाड़ीवान मोहल्ला ब्रिज तक पीछा किया।जिसे गाड़ीवान मोहल्ला ब्रिज के पास पकड़ लिया गया।पकड़े गए बदमाश ने अपने बचाव में पुलिस के जवान इरफान व अन्य लोगों पर हथियार तान दी।लेकिन पुलिस कर्मी इरफान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है।बताया जाता है की आम व्यवसायी मंसूर आलम,रज्जब व मफ़रुल बाजार से खुदरा व थोक विक्रेताओं से रुपए कलेक्शन कर बंगाल के बेलडांगा मुर्शिदाबाद स्थित घर जाने के लिए बस पकड़ने बस स्टैंड जा रहे थे।

तभी सब्जी मंडी ओवर ब्रिज के समीप उक्त घटना घटी। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक युवक को हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है।पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इधर घटना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार,सदर थानाध्यक्ष व कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

वहीं पुलिस ओवर ब्रिज के नीचे से रुपए का बैग लेकर फरार हुए युवक की तलाश कर रही है।पुलिस टीम के द्वारा कई स्थानों में छापेमारी भी की गई है। पुलिस ने डुमरिया में भी एक एक स्थान में छापेमारी की है। पुलिस के समक्ष कुछ नाम सामने आए है।जिसकी खोजबीन जारी है।पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

Leave a comment

बदमाशों ने आम व्यवसायी से रुपया लूटने का किया प्रयास,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!