राजस्व कर्मचारी के मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/निसार

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत झिलझिली पंचायत के राजस्व कर्मचारी के मनमानी के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवक एडवोकेट आसिफ इकबाल के अगुवाई में दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित हुए, धरना प्रदर्शन में बैठे स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से भीम कुमार सिंह की पदस्थापना हुई है तब से लेकर अब तक वो हल्का कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं।

जबकि पंचायत भवन कार्यालय के सूचना पट में दो दिवसीय बुधवार और शनिवार कार्य दिवस का सुचना अंकित किया गया है। हल्का कर्मचारी के उपस्थित नहीं होने के कारण लोगों को काफी समस्या और परेशानी का सामना करना पड़ता है। जमीनी मामलों को बिचौलियों के सहारे करवाना पड़ता है उसके बावजूद भी समय पर लोगों का जमीनी मामलों का कार्य नहीं हो पाता है वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसिफ इकबाल ने कहा कि यह एकदिवसीय धरना सिर्फ एक चेतावनी है यदि हल्का कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होंगे तो आगे आमजनों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन फिर से किया जाएगा।

वही उन्होंने कहा कि झिलझिली पंचायत का कोई मां-बाप नहीं है, इसलिए पंचायत का यह दुर्दशा है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से एडवोकेट आसिफ इक़बाल, हबिबूर रहमान, जहुर आलम, मसूद आलम, मो. नईम, मो. नजाम , शहज़ाद आलम, अनवर आलम, कृपाल ठाकुर, राहुल ठाकुर, अफसर आलम, मो. उसमान, इस्लाम उद्दीन, अजय ठाकुर, उत्तम कुमार सिंह, पंच सदस्य कैशर आलम इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a comment

राजस्व कर्मचारी के मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!