ओरिएंटल पब्लिक स्कूल किशनगंज के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल ,तेघरिया के छात्र छात्राओं ने कक्षा दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है।


गौरतलब हो कि विगत कई वर्षों की तरह इस बार भी 10वीं व 12वीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

12वीं की बोर्ड परीक्षा में खोंदोकर जेबा नाज ने 476 अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च प्राप्तांक प्राप्त की जो की 95.2% रहा ! वही नूरस नजीर ने भी 81.01% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया !वाणिज्य संकाय में रेहान खान ने 81.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया m


वहीं 10वीं कक्षा में अल्तमस रही ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया! द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार यादव ने 95% अंक प्राप्त किया !तृतीय स्थान पर फरहत तस्लीम ने 92.4% अंक प्राप्त किया !इसके अतिरिक्त विद्यालय के 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल की और लगभग 80 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया! परीक्षा परिणाम सुनने के बाद विद्यालय के अभिभावकों ने काफी खुशी जाहिर की एवं विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया !


विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने बच्चों की इस सफलता पर सबों को हार्दिक बधाई दी एवं इस सफलता के लिए बच्चों के कठिन परिश्रम शिक्षकों व अभिभावकों का सम्यक सहयोग बताया!विद्यालय मैनेजर अनीता शाह ने इस शानदार सफलता के लिए सभी बच्चों शिक्षकों वह अभिभावकों को धन्यवाद दिया !


विद्यालय के प्राचार्य  आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम को देखकर काफी संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में बेहतर परिणाम देने का वादा किया।विद्यालय के  रेक्टर हिमांशु कुमार सिन्हा ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों शिक्षकों वह अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी ।
विद्यालय के उप्राचार्य आशुतोष कुमार झा, हेड मिस्ट्रेस अनामिका कुमारी शाह वह अन्य वरिष्ट शिक्षकों ने भी बच्चों की शानदार सफलता पर बधाई दी ।

[the_ad id="71031"]

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल किशनगंज के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

error: Content is protected !!