किशनगंज/ प्रतिनिधि
मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग को शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ । अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्या मंदिर का परिणाम उत्कृष्ट, संतोषजनक एवं प्रशंसनीय रहा है।

इस वर्ष भै० जय सिन्हा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। इनके अतिरिक्त भैया आयुष कुमार बसाक ने 85 प्रतिशत, भैया आर्यन घोष ने 84.27 भैया आयुष कुमार ने 83%, बहन अनुश्री ने 81.4,भै० कमल नयन यादव ने 80.4%, एवं 88% भैया दिवान ढुड्डू ने अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
परीक्षा परिणाम की उत्कृष्टता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट किया है। संतोषप्रद एवं सराहनीय परीक्षा परिणाम हेतु प्राचार्य नागेंन्द्र कुमार तिवारी, उप प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर तथा शिक्षण प्रमुख रामबालक प्रसाद ने सभी आचार्य बंधु भगिनी को कोटि कोटि धन्यवाद देकर उनकी परिश्रमशीलता की सराहना की।