किशनगंज :विधान सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज,अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मतदान से पूर्व मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि हर हाल में चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता का रखना है ख्याल ।

किशनगंज/संवादाता

रविवार को जिला परिषद सभागार में ठाकुरगंज विधान सभा के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियो व मास्टर ट्रेनरो को  जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार ट्रेनिंग दी गई ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाया जा सके ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश  के  द्वारा प्रशिक्षण में मूलतः यह बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्रातर्गत सभी मतदान केंद्र पर पेयजल , शेड, रैंप,शौचालय, टेलीफोन तथा विद्युत की व्यवस्था से पूर्व में ही अवगत हो ले।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर में जनरल मैपिंग सहित vulnerability mapping करेंगे, संवेदनसील गांव/टोले/बस्ती तथा अन्य क्षत्रो में भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण बनायेंगे। डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी को प्रतिवेदन दिनांक 25/09/2020 तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।जिला पदाधिकारी ने कहा कि  मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व mock poll के द्वारा समस्याओ का समाधान,मतदाताओं को प्रशिक्षित करते हुए जागरूकता लाना, आवश्कतानुसार evm/vvpat को बदलने की कार्यवाई ,क्षेत्र भ्रमण कर मतदान प्रकिया की निष्पक्षता का ध्यान रखेंगे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा  मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दल को पहुचने एवं अन्य मतदान संबंधी कार्यों को कराकर संतुष्टि उपरांत  जिला नियंत्रण कक्ष  के ओके प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार,प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार के द्वारा उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर को ईवीएम& वीवीपैट  मैनुअल,जिला निर्वाचन से पूर्व में निर्गत  निर्देश और अनुदेश ,evm का संचालन का प्रशिक्षण,विभिन्न प्रपत्र आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

पुनः जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार वीवीपीएटी का M3 मॉडल से चुनाव होगा ,इस मॉडल में vvpat की सभी गतिविधि error CU के डिस्प्ले पर दिखेगा।त्रुटि प्रदर्शित होने पर निराकरण व समाधान भी बताए गए। इस बार निर्वाचन प्रकिया पूर्व से बिल्कुल अलग तरीके से होनी है। चुनाव (विधानसभा)2020 की प्रक्रिया covid19 प्रोटोकॉल के तहत संपन्न होगी। *सर्वप्रथम मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र को सेनीटाइज किया जाएगा।मतदान के दिन केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर के साथ उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा मतदाताओं को निर्धारित मानक पर शरीर का तापमान पाए जाने पर प्रवेश दिया जाएगा।

अन्यथा,टोकन निर्गत  कर मतदान के अंतिम समय बुलाया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन,सैनिटाइजर या साबुन पानी ,मास्क का प्रयोग, hand ग्लव्स का प्रयोग आदि covid 19 प्रोटोकॉल का पालन पीठासीन अधिकारी के द्वारा  निश्चित रूप से करवाया जाएगा।

मौके पर मॉक पोल कराने की प्रक्रिया दिखाई गई।
मतदान समाप्ति उपरांत ईवीएम ,vvpat ,अन्य सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा करने समेत मतदान दल के सभी अधिकारियो के कर्तव्य तथा दायित्व के बारे में भी जानकारी मास्टर ट्रेनर और सेक्टर अधिकारी को दिया गया।  

साथ ही ,टेंडर वोट,प्रोक्सी वोट, चैलेंज वोट,पोस्टल वोट आदि पर भी जानकारी दी गई। मतदाता पहचान हेतु निर्धारित दस्तावेज,विभिन्न तरह के प्रपत्र,उनको भरने और जमा करने की प्रक्रिया  सहित covid 19 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा निर्गत निदेश आदि को सूक्ष्मता से बताते हुए पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर को चुनाव प्रक्रिया के आगे के प्रशिक्षण हेतु यथा आवश्यक निर्देश दिया गया तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्य के निमित क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता का ख्याल रखें ।

मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :विधान सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज,अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

error: Content is protected !!