मुस्लिम भाईयों ने गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल किया पेश । रामभक्तो पर पुष्प वर्षा कर भाईचारे का दिया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में रामनवमी पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब का सुंदर नजारा देखने को मिला है ।जहा मुस्लिम समुदाय के युवकों ने रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे है।गौरतलब हो कि 70% मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज जिले की हिन्दू मुस्लिम एकता पूरे देश के लिए मिसाल है ।

जहां हर साल निकलने वाले रामनवमी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होते है और आपसी भाईचारे का संदेश देते है । उसी क्रम में शहर के सौदागर पट्टी में युवकों द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल भी प्रदान किया गया।

मो आलम ने कहा कि पूर्व वार्ड पार्षद मरहूम हाजी अब्दुस सुभान के द्वारा हर साल व्यवस्था की जाती थी लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे ।उन्होंने कहा कि उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हम लोगो के द्वारा यह व्यवस्था की गई है।जबकि मो अकिल अजीज ने कहा कि नफरत फैलाने वालों को हम यह संदेश दे रहे है कि हम सभी एक है और आगे भी एक रहेंगे ।वही विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है और युवकों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।

मुस्लिम भाईयों ने गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल किया पेश । रामभक्तो पर पुष्प वर्षा कर भाईचारे का दिया संदेश

error: Content is protected !!