रामनवमी पर बजरंग दल की अनूठी पहल: दिघलबैंक में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज): मो अजमल

रामनवमी के मौके पर दिघलबैंक प्रखंड में बजरंग दल द्वारा परंपरागत शोभायात्रा के स्थान पर एक सराहनीय कदम उठाते हुए रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दिघलबैंक थाना पुलिस और प्रशासन की सक्रिय उपस्थिति रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बप्पी ऋषि और अंचलाधिकारी (सीओ) गरिमा गीतिका ने शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस पहल की प्रशंसा की।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि “खूनदान महादान है” और यह रक्त सीधे उन जरूरतमंद मरीजों को प्रदान किया जाएगा जो रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। इस बार शोभायात्रा के बजाय रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन कर बजरंग दल ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है, जिसकी क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।

इस कार्य में मनीष कुमार सिंह, रमेश कुमार गणेश, ज्योति कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मुरलीधर झा, अजीत कुमार राय, दीपक कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, संतोष कुमार, अविनाश, बुधारू लाल सिंह और अक्षय कुमार झा रंजनी कुमारी सिंह ,नमिता कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

रामनवमी पर बजरंग दल की अनूठी पहल: दिघलबैंक में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन

error: Content is protected !!