लव, सेक्स एंड दारोगा ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कुमार राहुल

नीचे सुनिए दरोगा जी का वायरल ऑडियो

शीर्षक के अनुसार लव यानी प्यार का जिक्र पहले होना चाहिए, लेकिन सवाल बडा ही गुढ है। प्यार पहले या सेक्स, लेकिन इन दोनों मामले में ..दरोगा जी.. शामिल हो, तो सेक्स ही पहले और हमेशा रहेगा ।दरोगा जी तो बस प्यार का स्वांग रचते हैं और इसी सेक्स के चक्कर में बिहार, सिवान के दरोगा, नाबालिक छात्रा को फंसा कर, सेक्स करने के फिराक में थे, और उनकी अश्लील ऑडियो वायरल हो गई,, और दरोगा जी सस्पेंड हो गए।

दरअसल दरोगा जी एक कहावत को चरितार्थ करते हुए ,प्रतीत होते हैं,कि एक औरत से प्यार करने वाला बेवकूफ और अनेक औरतों से प्यार करने वाला बेईमान होता है।


बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज के थाना प्रभारी किंग कुंदन फरार चल रहे हैं ।क्योंकि उनकी प्रेमिका श्रुति कुमारी (कॉन्स्टेबल ,सिमराहा थाना) ने आत्महत्या कर ली है। मुंगेर निवासी श्रुति कुमारी अंतरजातीय प्रेम विवाह के कारण कई वर्षों से मायके नहीं गई । श्रुति के ऑफिशियल पति का कहना है, कि किंग कुंदन ..।श्रुति को अपने साथ रखने( यानी अपनाने )को तैयार थे। लेकिन पत्नी और बच्चों के दबाव के कारण ऐसा नहीं कर पाए। अब सवाल यह है ,कि जब पति को ..पत्नी ..की प्रेम कहानी और प्रेमी की जानकारी पहले से थी, तो क्या पति ने …मेरी बीवी की शादी.. वाला फार्मूला स्वीकार कर लिया था। या फिर दबंग कानून के प्रहरी, कुंदन बाबू के धौंस के कारण चुप बैठे थे ।

श्रुति के आत्महत्या करने के साथ ही किंग कुंदन फरार हो गए ।और श्रुति के इंस्टाग्रामपोस्ट में वायरल हो रहे गीत… मेरा सनम सबसे प्यारा है ..काफी सारे लोगों ने देखा । जिसने किंग कुंदन और श्रुति के प्रेम संबंध की बातों को पुख्ता कर दिया। पोस्ट मारटम और एफएसएल की रिपोर्ट से बहुत सारी बातें उजागर होनी है ।क्योंकि श्रुति के पति साथ नहीं रहते थे, अब.. श्रुति खुद पुलिस वाली होते हुए ,पुलिस वाले के प्यार में हार गई ।और जान दे बैठी। वही अररीया.सिमराहा.. कडवा. लक्ष्मीपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की श्रुति की तरह… आत्महत्या कर जान देने की धमकी दे रही है।

मामला थाने में दर्ज भी कर लिया गया है। इल्जाम यह है कि नालंदा थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा श्री .रविंद्र कुमार ततमा पिछले कई वर्षों से प्यार में फंसाकर ,शादी का झांसा देकर, पीड़िता से लगातार बलात्कार करता आ रहा है। अब नौकरी पाने के बाद प्रशिक्षु दरोगा शादी के लिए 20 लाख की डिमांड कर रहे हैं । ततमा साहब तो अपना जुर्म स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं।

क्योंकि उन्हें पता है, ऐसे मामलों में पुलिस अपने विभाग के लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है , इसी तरह का एक मामला गाजियाबाद में पदस्थापित दरोगा संदीप चौहान का है। जिन्होंने अपने सहकर्मी पुलिस कांस्टेबल( महिला )को शादी का झांसा देकर, बरसो बलात्कार किया 25/02/2020 को यूपी के बुलंदशहर में .एफ .आई .आर दर्ज हुई ,जिसकी इंक्वायरी अभी भी चल रही है ।

जबकि यूपी के लखनऊ में महिला कांस्टेबल…. सीनियर ऑफिसर्स के द्वारा एक्चुअली प्रताड़ित की जा रही थी ,और इसकी इंक्वारी एसपी रुचिता चौधरी कर रही है ।लेकिन 7 महीने गुजर जाने के बाद भी आरोपी नौकरी भी कर रहा है, और कार्रवाई भी नहीं हो रही है। शायद इसीलिए यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह का मानना है कि लोअर रैंक, महिला पुलिस खुद अपने विभाग में सुरक्षित नहीं है ।और जब महिला पुलिस सुरक्षित नहीं है, तो थाना, हाजत में पकड लाइ गई, महिला अपराधियों का क्या हाल पुलिसवाले करते होंगे ,इसकी कल्पना आप खुद ही कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं होती है शादीशुदा दरोगा कामेश्वर नारायण यादव बिहार में ही पद स्थापित को अपनी प्रेमिका से फोन पर सेक्स के आसन और संतुष्टि की बात करते हुए पकड़ लिया गया और बर्खास्त कर दिए गए ।ऑडियो वायरल होने के बाद ही कारवाई हुई ।


इन दिनों कानून के रखवाले अक्सर सेक्स एसॉल्ट में या सेक्स स्कैंडल के मामले में संलिप्त पाए जा रहे हैं ,,,।देश में हर साल लगभग 40,000 रेप के मामले दर्ज होते हैं ।लेकिन लगभग नगण्य मामलों में ही पुलिस वालों पर मामला दर्ज होता है और जो दर्ज भी होते हैं ।उस पर कार्यवाही की प्रतिशत काफी कम है ।2016 में 24 महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब सवाल यह है, कि पुलिस ऑफिसर जबसे विभाग ज्वाइन करते हैं ,तब से क्या सेक्स हार्मोन ज्यादा एक्टिवेट हो जाता है, या अवैध सेक्स का लाइसेंस मिल जाता है ?

बात इतने में खत्म नहीं होती है, कि दरोगा और पुलिस वाले छुपकर महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि भीड़ में.. सड़क छाप मनचलों… की तरह साफ सफाई करने में भी बाज नहीं आते हैं। 6 फरवरी 2020 दिल्ली के गार्गी कॉलेज में 3 दिनों का फेस्टिवल चल रहा था ..वहां कुछ शराबी पुलिस की मौजूदगी में लड़कियों का मॉलेस्टेशन और हस्तमैथुन कर रहे थे ,दिल्ली पुलिस ने नजर के सामने … पुलिस वाले ने सब कुछ होते देखा ..लेकिन कुछ नहीं किया ।

क्योंकि ऐसी सिचुएशन का मजा लेने में ही वह मशगूल थे। नेशनल हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमन के रिपोर्ट के अनुसार 10 फरवरी 2020 में जामिया हमले में 45 लड़कियों के साथ पुलिस वालों ने मॉलेस्टेशन और सेक्सुअल एसॉल्ट किया। जबकि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी।संपूर्ण भारत में अन्य राज्यों की पुलिस का भी हाल ऐसा ही है।

पुलिस वालों के अनैतिक सेक्सुअल कर्म पर हजार पन्ने की किताब भी कम होगी । अब सवाल यह है कि अररिया की कॉन्स्टेबल श्रुति की आत्महत्या मामले में फरार चल रहे दरोगा कुंदन क्या श्रुति से सिर्फ प्यार करते थे ,और कुछ नहीं ।अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट से छेड़खानी नहीं हुई, यहां भी स्पष्ट हो जाएगा,.. कि लव के मामले में सिर्फ और सिर्फ सेक्स है सभी दरोगा की नजर में।

यहां सुनिए एक दरोगा कामेश्वर नारायण यादव जो की रोहतास जिले के धर्मपुरा थाना में पदस्थापित थे का वायरल ऑडियो ।

वायरल ऑडियो

नोट : न्यूज़ लेमनचूस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता ना ही उपरोक्त विचार न्यूज लेमनचूस के है ।यह लेखक के निजी विचार है । जरूरी नहीं कि हमारा भी विचार इससे मेल खाए ।

[the_ad id="71031"]

लव, सेक्स एंड दारोगा ?

error: Content is protected !!