देश/डेस्क
फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शौषण का आरोप लगाया है ।जिसके बाद अनुराग कश्यप पूरे मामले पर घिर चुके है ।मालूम हो कि बॉलीवुड में ऐसे मामले सामने आते रहे है जब किसी अभिनेत्री को फिल्म पाने के लिए निर्देशक के साथ संबंध स्थापित करना पड़ता है ।
लेकिन इस बार जाने माने निर्देशक के ऊपर यह मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है ।
अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर अपने साथ हुई घटना कि जानकारी दी और कहा कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी उन्होंने पूरे मामले पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग भी की है ।
जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग सक्रिय हो गई है और महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो सभी डॉक्यूमेंट उन्हें भेजे ताकि राष्ट्रीय महिला आयोग करवाई कर सके ।वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अनुराग कश्यप के गिरफ्तारी कि मांग की है ।सवाल उठता है रिया चक्रवर्ती के साथ खड़े लोग क्या पायल को इंसाफ दिलाने के लिए उनके साथ खड़े होंगे ।