कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा मोहन मारी की ओर से संचालित बाल संस्कारशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता,कविता प्रतियोगिता गीत संगीत प्रतियोगिता आदि समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने कहा के आज के बिगड़ते माहौल में बच्चों में छोटे उम्र से ही संस्कार डालने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा अन्न के अभाव में मानव मर जाता है लेकिन संस्कारों के अभाव से मानवता मर जाती है।शिक्षा के साथ-साथ जीवन में संस्कार की बहुत महत्ता है। उन्होंने मनुष्य के चरित्र चिंतन और व्यवहार पर भी फोकस करते हुए कहा की परोपकरिता से ही हम सभ्य समाज की कल्पना कर सकते हैं।
आज नशे के चपेट में आकर छोटे-छोटे बच्चे भी बर्बाद हो रहे हैं।हमारा प्रयास है कि हर समाज में बाल संस्कारशाला का गठन किया जाए। इस मौके पर संस्कारशाला के आचार्य लालचंद सिंह, रुपेश कुमार झा, कमलेश कुमार, राकेश कुमार,बीना देवी कविता देवी,चांदनी देवी,रेणु देवी,विष्णु प्रसाद सिंह इत्यादि मौजूद थे।