आश्रितो को 4 – 4 लाख रुपए का चेक किया गया प्रदान
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर दिनांक 04.08.2024 को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के कुर्लीकोर्ट थाने के सामने के पोखर में तीन बच्चों के डूबने की घटना के पश्चात मृतकों के परिजनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा विभाग अंतर्गत अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया।
उक्त हादसे में तीन बच्चे आयशा (10 वर्ष), सायना (13 वर्ष) और मोहम्मद फिरदौस (9 वर्ष) की पोखर में डूबने से मृत्य हुई थी। डूबने के पश्चात त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन तीनों बच्चों का शव अगले दिन बरामद हो पाया था।
आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा ऐसे मामलों में प्रति मृतक 4 लाख की राशि देने का प्रावधान है। इसके आलोक में आज जिलाधिकारी द्वारा प्रति मृतक के आश्रितों को 4 लाख के दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में किया गया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना देते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटे इसका पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किया जा रहा है। एडीएम अमरेंद्र कुमार, आपदा प्रभारी आदित्य कुमार सिंह एवं सीओ ठाकुरगंज सुचिता कुमारी ने अपने हाथों से आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख का चेक पकड़ाया।