किशनगंज/बहादुरगंज /निसार अहमद
मिठाई दुकान से एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक कोबरा सांप निकलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांस बाड़ी हाट का है ।जहा केसर आलम की मिठाई दुकान से 30 कोबरा सांप को बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुकानदार ने खुद ही सभी सांप जिसमें की सांप के बच्चे भी शामिल थे को बरामद कर एक प्लास्टिक के जार में जमा किया है ।
इस दौरान कोबरा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।मिली जानकारी के अनुसार दुकान में बड़ा सुरंग बन गया था जिसके बाद जब दुकानदार ने उस सुरंग में देखा तो सांप को देखकर दंग रह गया जिसका बाद उसने स्वयं ही दिलेरी दिखाते हुए सांप को रेस्क्यू कर लिया और प्लास्टिक के जार में बंद कर दिया ।वही ग्रामीणों के द्वारा मामले को लेकर वन विभाग को भी सूचित किया गया है ।