Search
Close this search box.

अररिया: फारबिसगंज में संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का हुआ लोकार्पण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का लोकार्पण रविवार को श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के सभागार में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, डॉ आर के झा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ भरत कुमार, डॉ हर्ष एवं संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्र सह प्रमुख आशुतोष मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने प्रस्तावना उद्बोधन में कहा समाज की सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े लोगों की चिंता करना हमारा पावन दायित्व है।


विद्या भारती शिक्षा के माध्यम से भारत को परम वैभव पर लेजाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
संस्कृति बोध परियोजना के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति, धर्म, इतिहास, पर्वों, तीर्थस्थलों, पवित्र नदियों-पर्वतों एवं राष्ट्रीय महापुरुषों की जानकारी अत्यंत रोचक एवं सहज रूप में प्राप्त हो जाती है। आगामी 16 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक संस्कृति बोध परियोजना को लेकर उत्तर बिहार प्रांत में महा अभियान चलाया जाएगा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को लेकर विद्या भारती के कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति के साहित्य को जन-जन तक पहुंचाएंगे।


इस अवसर पर डॉ प्रशांत कुमार ने कहा संस्कारयुक्त व्यक्ति निर्माण करना विद्या भारती का लक्ष्य है।
डॉ आरके झा ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा करना ईश्वर की सेवा है इसके लिए हम संकल्पित है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा की राष्ट्रीयता की भावना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य चलाना संघ का प्रमुख कार्य है जिसे सहयोग देने की आवश्यकता है।


धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख प्रमोद ठाकुर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य को प्राथमिकता देना आवश्यक है क्योंकि वहां अभाव ही अभाव है।


उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय का अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला में विभिन्न विषयों के विषय प्रमुखों के द्वारा प्रश्न पत्र निर्माण किया गया जिसका समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर प्रांत के परीक्षा प्रमुख डॉ. धीरेंद्र झा प्रांत के पूर्णकालिक ललित कुमार राय,धरणिकांत पांडेय, राजेश रंजन, अनिल कुमार राम रमेश चंद्र शुक्ल, रंजीत भारती समेत उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र निर्माण में लगे कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहें।

अररिया: फारबिसगंज में संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का हुआ लोकार्पण

× How can I help you?