टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान राजद विधायक अंजार नईमी ने लोधाबाड़ी धप्पर टोला स्थित मुख्यमंत्री सड़क का जायजा लिया,जो विगत बाढ़ के दौरान रेतुवा नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर भोरहा पंचायत के मुंशी टोला मुख्य सड़क पर क्षतिग्रस्त कलवर्ट का जायजा लिया। बगूलाहागी स्कूल के निकट ध्वस्त पुल का जायजा लिया।
वहीं हवाकोल पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल का जायजा लिया। रेतुआ नदी के कटाव का विधिवत विधायक ने जायजा लिया।इस दौरान विधायक श्री अंजार नईमी ने अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिले। उन्होंने लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने का आश्वासन दिया।
सबसे पहले विधायक अंजार नईमी ने मटियारी पंचायत का दौरा किया और मटियारी हाट में ए वन होंडा शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके पश्चात विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में हो रहे नदी से कटाव एवं क्षतिग्रस्त पुल पुलिया सड़क का जायजा लिया।इस दौरान विधायक के साथ मुख्य रूप से राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम उप मुखिया असर जहॉ, भाई आदिल, वकील आलम, नजमुल आदि मौजूद थे।