कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी की पहल पर क्षेत्र में लगाए गए  11 विद्युत ट्रांसफार्मर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

बीते एक सप्ताह में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में 11 नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि प्रखंड के दांती,रंगामनी, उत्तर टोला सराय, उत्तर टोला धनसोना,सोन्था,सिंघाड़ी,सोन्था, मस्जिद टोला बिशनपुर, धूम बस्ती,अंधासूर हाट और कमलपुर चौक में नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।

तथा काच टोला अंधासूर का ट्रांसफॉर्मर खराब है उसे भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि
एडिशनल ट्रांसफार्मर प्रखंड के चूराकूट्टी, मकराह, कोचाधामन गांव, रूहिया लाल मियां टोला, में लगाया जाएगा इसके लिए सर्वे हो चुका है।बहुत जल्द ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा। विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि
पिछले एक महीने से मेघ गर्जन और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था कुछ गड़बड़ा गया है।

बिजली आपुर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए  प्रयासरत हैं विभागीय बैठक किया गया है। घटिया क्वालिटी के बिजली सामग्री के कारण  हल्की बारिश में भी विद्युत आपुर्ति वाधित हो रही है। इसे लेकर विभाग से शिकायत की गई है।

[the_ad id="71031"]

कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी की पहल पर क्षेत्र में लगाए गए  11 विद्युत ट्रांसफार्मर

error: Content is protected !!