सड़क जाम के कारण लगभग 5 घंटे तक यातायात रही बाधित
अधिकारियो के आश्वासन पर लोगो ने जाम हटाया
बिजली आपूर्ति बंद रहने से कल कारखाने हुए बंद
पोठिया(किशनगंज)राजकुमार
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों का गुस्सा शनिवार को भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने पोठिया चौक पर ठाकुरगंज-इस्लामपुर मुख्यमार्ग को जामकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब पांच घण्टे तक आवागमन बाधित रही। आमजनों ने विद्युत विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि किशनगंज ग्रिड से पोठिया पावर सब स्टेशन तक पहुंचने वाली 33 केवी तार में हो रही बार-बार फाल्ट की समस्या का स्थाई निराकरण करें।

पोठिया चौक एवं बाजार के आसपास के इलाकों के लिए स्पेशल फीडर का निर्माण जल्द हो। गोरुखाल एवं कुसियारी ग्राम पंचायत के गांवों को फाला फीडर से जोड़ा जाय। आवश्यकतानुसार जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाया जाय। ओवरलोड के कारण विद्युत आपूर्ति पर हो रही प्रतिकूल असर का समाधान निकाला जाय। आक्रोशित लोगो ने बताया की पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ लोग बुरी तरह प्रभावित है। इस गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। विभाग की मनमानी के कारण पहली बार पोठिया में पांच दिनों से बिजली गुल है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग पानी के तरस रहे हैं। राशन दुकानों में डिजिटल पल्ला बंद है। बाजार में केंडल नही मिल रहा है। बिजली के कारण पेट्रोल पंप में इंधन नही दिया जा रहा है। नर्सिंग होम में मरीजों को ऑक्सीजन नही मिल पा रहा है। कारखाना में मजदूर बैठे है।
चाय की हरी पत्ती जल रही है। जिसको लेकर कारखाना मालिको में त्राहिमाम मचा है। पोठिया प्रखंड के लोग पांच दिनों से अंधकार में जीवन यापन कर रहे है। एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह,सीओ मोहित राज,थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,विद्युत प्रमंडल बहादुरगंज के कार्यपालक अभियंता चंद्र मोहन झा,किशनगंज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी,जेई प्रमोद कुमार,सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल,सीपीआईएम के जिला सचिव अबुल कलाम आजाद,पूर्व प्रमुख मो.जाकिर हुसैन,एमआईएम नेता तसीरउद्दीन,अधिवक्ता पंकज भारती, पूर्व प्रमुख मो बाबुल आलम,समाज सेवी गोपाल कुमार अग्रवाल, दीपक कामती, पूर्व मुखिया जमशेद आलम सहित विभीन्न ग्राम पंचायतों से आए सैकड़ो नौजवान मौजूद थे।