लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटो का बंटवारा हो गया है। दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की गई। मालूम हो की बिहार में भाजपा 17 ,जनता दल यूनाइटेड 16,लोजपा रामविलास 5 जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 1 सीट पर चुनाव लडेगी ।वही लोक जन शक्ति पार्टी (पारस )गुट को एक भी सीट नहीं दिया गया है ।
भाजपा : 17 सीटें
पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम
जदयू : 16 सीटें
वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर
लोजपा (R) :
5 सीटें – वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई
हम :1 सीट – गया लोकसभा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा : 1 सीट , काराकाट लोकसभा
पशुपति पारस और मुकेश सहनी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद दोनो नेताओ के द्वारा बड़ा कदम उठाया जा सकता है ।बताते चले की उम्मीदवारों के नाम के एलान से पहले ही 8 सांसदों का पत्ता कट गया है ।जिनमे गया से जेडीयू के विजय कुमार मांझी, काराकाट से जेडीयू के महाबली सिंह, शिवहर से भाजपा की रमा देवी, हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से प्रिंस राज, खगड़िया से महबूब अली कैसर, नवादा से चंदन सिंह और वैशाली से वीणा देवी के नाम शामिल है ।