किशनगंज /प्रतिनिधि
विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया ।शहर के धर्म गंज स्थित भाजपा कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण भाजपा नेताओ ने देखा जिसके बाद जैसे ही श्री जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े पर जमकर जश्न मनाया ।जिसके बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहा सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर उत्साह एवं उमंग के साथ जश्न मनाया ।
इस दौरान भाजपा नेताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिला कर बधाई दी ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की हम सीमांचल वासियों के लिए यह गर्व की बात है की पहली बार बिहार सरकार में भाजपा का कोई नेता मंत्री बना है ।उन्होंने कहा की दिलीप कुमार जायसवाल गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते है और उनके मंत्री बनने से पूरे सीमांचल का विकास होगा । नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा नेतृत्व का आभार जताया ।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष सिन्हा,जय किशन प्रसाद,सुबोध महेश्वरी,लखवीर कौर,अनुपम ठाकुर सहित दर्जनों नेता मौजूद थे ।