सैकडो साल का इंतजार होगा खत्म ,पीएम मोदी की यजमानी में होगी भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 डेस्क:सैकडो साल के इंतजार के बाद आज अयोध्या स्थित नव निर्मित मंदिर में  भगवान राम लला विराजमान होंगे ।मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या पहुचेंगे और उनके द्वारा 121 आचार्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचारण के साथ  प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान को काजल लगाएंगे ।गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पांच लोग मौजूद रहेंगे। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गजब का उत्साह भक्तो में देखा जा रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए अतिथि पहुंच चुके हैं।समारोह में शामिल होने के लिए अलग अलग देशों से भी अतिथि पहुंचे है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत मंदिर पहुंच चुके है ।भक्तो को अब सिर्फ उस पल का इंतजार है जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्ण होगा और भगवान के साक्षात दर्शन पहली बार कर सकेंगे। समारोह को लेकर अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है। मंदिर में सुरक्षा को लेकर एसपीजी के कमांडो तैनात किए गए हैं।

[the_ad id="71031"]

सैकडो साल का इंतजार होगा खत्म ,पीएम मोदी की यजमानी में होगी भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

error: Content is protected !!