अररिया : भाजयुमो के द्वारा दीप का किया गया वितरण,दीपावली मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर धूमधाम से दिवाली मनाई जायेगी. फारबिसगंज समेत पूरे अररिया जिला में झुग्गी-झोपड़ियों में भी दिवाली मनाने के लिए भाजयुमो द्वारा दीप भेंट किये जा रहें हैं. भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी की अध्यक्षता में मंदिरों एवं महादलित परिवारों के लिए दीप वितरण किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा फारबिसगंज के केसरी टोला स्थित विष्णु यज्ञ स्थल पर 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भक्तों को दिखाया जाएगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में शाम को 4 से 7 बजे तक सत्संग व दीपोत्सव के साथ विशाल भण्डारा किया जाएगा.

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा
22 जनवरी को दिवाली पर्व मनाने के लिए सभी सदस्यों को दीप दिए गए और दीपोत्सव के लिए सभी झुग्गी झोपड़ियों में 5-5 दीप दिए जायेंगे ताकि वो भी राम जी के आने की खुशी में शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को पूरे शहर को राममय बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता,भाजपा नेता राजू बहरदार, संजय केसरी, बलराम केसरी,राजू मंडल, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

अररिया : भाजयुमो के द्वारा दीप का किया गया वितरण,दीपावली मनाने की अपील

error: Content is protected !!