किशनगंज :एकदिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में चेस क्रॉप्स के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा एकदिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 4 दर्जन से अधिक बालक- बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि सारे प्रतिभागियों को कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।

अपने-अपने विभागों में मुकेश कुमार, ऋत्विक मजूमदार, जयब्रतो दत्ता, वंशिका चितलांगिया, अथर्व राज एवं अमैरा रहमान विजेता घोषित हुए। वहीं अमन कुमार गुप्ता, सुरोनोय दास, हार्दिक प्रकाश, दीवा सोमानी, अनिमेष कुमार एवं समृद्धि प्रिया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि रोहन कुमार, केशव मित्तल,आदित्य कुमार, सार्थक आनंद एवं रूही कुमारी को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इन विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री सोमानी के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्षगण यथा मनीष कासलीवाल, राजेश कुमार दास, हृदय रंजन घोष, बासुकीनाथ गुप्ता, अभिभावकगण यथा मयंक प्रकाश, विनोद कुमार, बीएसएफ के रामविकास, साजिदूर रहमान, रवि चितलांगिया, श्रीमती स्नेहा चितलांगिया, श्रीमती स्वीटी रंजन, श्रीमती सीमा कुमारी एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एकदिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

error: Content is protected !!