किशनगंज /पोठिया/निशांत
पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित तितल बस्ती मे आदिवासी समुदाय के आसेका के बैनर तले बैठक आहूत कर आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच बिहार में शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें मुख्य रूप से आसेका संस्था के बिहार प्रदेश महासचिव राजेश किस्कू उपस्थित रहें,जिनके अध्यक्षता में उक्त बैठक की गई।मौके पर संस्था के राजेश किस्कू ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शराब का सेवन करना किसी भी सभ्य समाज में गलत माना गया है।
यह लोगों के आर्थिक और शारीरिक विकास को हानि पहुंचाता है,साथ ही साथ सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करता है।इसलिए राज्य सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून लागू की गई है,ओर हमे इसका पालन कर अपना ओर अपने समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर करनी चाहिए।वहीं मौके पर उपस्थित संस्था के माणिक टुडू ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय दृष्टि से देखा जाता है।उसके मान सम्मान भी प्रभावित होता है।
इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें।ओर लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के राजेश किस्कू,माणिक टुडू,सुपल मुर्मू,बुद्धदेव हेम्ब्रम,राकेश मुर्मू,मंडल मुर्मू,लाल मुर्मू,सुपल किस्कू,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।