सांसद डॉ जावेद आजाद ने पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाने का किया दावा ।कहा भाजपा से है सीधी टक्कर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अब्दुल करीम

कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है ।गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की पांच राज्यों में जो चुनाव हो रहे है उसमे भाजपा से कांग्रेस की सीधी टक्कर है और राजस्थान ,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में हमारी सरकार बनेगी ।

वही उन्होंने जातीय जनगणना के आंकड़ों को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा की आंकड़ों में सुरजापुरी मुसलमानो को सिर्फ दो प्रतिशत बताया गया है लेकिन हमारी आबादी साढ़े तीन प्रतिशत है । डॉ आजाद ने कहा की सुरजापुरी समुदाय को बंगाल के तर्ज पर बिहार में भी पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ मिले उसके लिए सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू,मो शमशेर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

सांसद डॉ जावेद आजाद ने पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाने का किया दावा ।कहा भाजपा से है सीधी टक्कर

error: Content is protected !!