कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के तेघरिया,पाटकोई समेत अन्य पंचायतों में राजस्व वसूली समेत जमाबंदी में आधार लिंक को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। तेघरिया पंचायत के बीरवा चुराकूट्टी में शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में राजस्व कर्मचारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि बीरवा चुराकूट्टी में आयोजित शिविर में 35 भू धारियों ने आधार से जमाबंदी का लिंक कराने को लेकर आवेदन किया।
आवेदनों के जांच पड़ताल के बाद सभी भू धारियों का जमाबंदी को आधार से लिंक कराया गया।साथ ही 13 भू धारियों का रशीद काटा गया। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी रवि रंजन कुमार, सहायक मु आजद,कम्प्यूटर आपरेटर व अन्य मौजूद थे। जबकि पाटकोई कला पंचायत के मनरेगा भवन घुरना में आयोजित शिविर में भी कई लोगों ने रशीद काटा और आधार नंबर से जमाबंदी का लिंक करवाया।
Post Views: 163