बिहार:अररिया एसपी सहित 17 आईपीएस का हुआ तबादला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है ।मालूम हो कि
17 IPS अधिकारी का तबादला हुआ है ।खगड़िया ,अररिया औरंगाबाद सहित कई जिलों के एसपी का तबादला हुआ है । बिहार गृह विभाग ने तबादले कि अधिसूचना जारी की है ।

मालूम हो कि अररिया एसपी धुरत सयाली का भी तबादला किया गया है और उन्हें पुलिस अधीक्षक सारण बनाया गया है ।मालूम हो कि 4 दिन पहले अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर अगर उनका तबादला नहीं होता तो वो आंदोलन करेंगे ।जिसके बाद आज हुए तबादले से सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे है ।

[the_ad id="71031"]

बिहार:अररिया एसपी सहित 17 आईपीएस का हुआ तबादला

error: Content is protected !!