देश :24 घंटे में 57 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले 941 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं।

जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 पहुंच चुकी है ।

मालूम हो कि अभी देश में कुल  6,76,900 सक्रिय मरीज है और  19,19,843 बीमारी से ठीक हो चुके हैं ।देश में बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर  50,921 हो चुका है ।

[the_ad id="71031"]

देश :24 घंटे में 57 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले 941 की हुई मौत

error: Content is protected !!